उप्र: सतना से अपहृत जुड़वां बच्चों का शव यमुना नदी से बरामद

मध्यप्रदेश के सतना से अपहृत किये गये दो बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में बरामद किये गये हैं;

Update: 2019-02-24 16:23 GMT

बांदा। मध्यप्रदेश के सतना से अपहृत किये गये दो बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में बरामद किये गये हैं। इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से चार बांदा और एक हमीरपुर जिले का निवासी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सतना के तेल व्यापारी बृजेश रावत के जुड़वां बेटों शिवांश और देवांश (06) का 12 फरवरी को असलहाधारी दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

उन्होंने बताया कि मरका थाने की पुलिस को दोनों बच्चों के शव यमुना नदी में डुबोये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शनिवार रात उनकी तलाश शुरू की गयी थी। बच्चों के शव रविवार तड़के नदी से बरामद किये गये। दोनों के हाथ और पैर बदमाशों ने बांध दिये थे।
उन्होंने बताया कि शवों के बरामद होने की जानकारी सतना पुलिस को दे दी गयी है।

वहीं, सतना जिला पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि बदमाशों ने कई बार राहगीरों से मोबाइल लेकर बच्चों के पिता को फोन किया था और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद उन्होंने जिला पुलिस को जानकारी दिये बगैर 20 लाख रुपये बदमाशों को दे भी दिये थे।

पुलिस ने बच्चों को अगवा करने और उनकी हत्या के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के भवुआ अंश गांव का राजू द्विवेदी पुत्र राकेश कुमार द्विवेदी,

इसी गांव का रोहित द्विवेदी पुत्र ब्रह्मदत्त द्विवेदी, बांदा के विसण्डा थाने के तेंदुरा गांव निवासी लकी सिंह तोमर पुत्र सत्येंद्र सिंह तोमर, बांदा के छेरा निवासी रामकेश यादव पुत्र रामशरण यादव और हमीरपुर जिले के गुरदहा निवासी पिंटू उर्फ पिंटा पुत्र रामस्वरूप यादव शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News