उप्र: इनामी बदमाश गिरफ्तार

टाडा गांव का निवासी राजन तिवारी अपने ही गांव के एक पिता पुत्र की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था;

Update: 2018-10-24 15:41 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में घायल 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश राजन तिवारी मंगलवार शाम को महराजगंज से कैम्पियरगंज की ओर आ रहा है। पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने उसे रायपुर गांव के पास घेरा डाला।

इस बीच दो लोग मोटरसाइकिल से आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया गया। बदमाश फायरिंग करके जंगल की ओर भागने लगा। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक आरक्षी भी घायल हो गया।

उन्होने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम राजन तिवारी बताया। घायल बदमाश के पास से एक कटटा, दो जिंदा करतूस और दो खोखा बरामद किया गया। घायल आरक्षी और इनामी बदमाश को उपचार के लिए बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज है। उन पर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। 

Full View

Tags:    

Similar News