संप्रग सरकार ने नहीं बनाए गरीबों के लिए पर्याप्त घर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर गरीबों के लिए पर्याप्त घर नहीं बनाने के लिए हमला किया;
अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर गरीबों के लिए पर्याप्त घर नहीं बनाने के लिए हमला किया।
LIVE : PM attends centenary year celebrations of Shri Sai Baba Samadhi in Shirdi. https://t.co/up6jGLMmQv
पीएम मोदी ने कहा, "संप्रग के अंतिम चार सालों के शासन में उन्होंने गरीबों के लिए सिर्फ 25 लाख घर बनाए। भाजपा सरकार के बीते चार सालों में हमने गरीबों के लिए पूरी सुविधाओं से युक्त 1.25 करोड़ घर बनाए हैं।"
गरीब हो या मध्यम वर्ग का परिवार, बीते चार वर्षों से उसे झुग्गी से, किराए के मकान से निकालकर, अपना घर देने की तरफ सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं : पीएम मोदी
अपना घर जीवन को आसान बना देता है और गरीबी से लड़ने का नया उत्साह पैदा करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है। मुझे खुशी है कि करीब-करीब आधा रास्ता हम तय कर चुके है : पीएम मोदी pic.twitter.com/M1Ta1FPMri
पीएम मोदी ने कहा, "अगर संप्रग-2 की सरकार जारी रहती तो उनकी गति से उन्हें 1.25 करोड़ घर बनाने में 20 साल लगते और गरीबों को अपने सपनों के घर के इंतजार में दो दशक झेलने पड़ते।"
पिछली सरकार ने चार साल में कुल 25 लाख घर बनाए थे जबकि हमने चार साल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं : पीएम मोदी pic.twitter.com/LV7uwnFep2
मोदी ने यह टिप्पणी महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपने के बाद की है। पीएमएवाई के तहत इन घरों को महाराष्ट्र के 250,000 परिवारों को दिया गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने एक घर बनाने में 18 महीने लिए, जबकि मौजूदा सरकार ने एक घर सिर्फ 12 महीनों में तैयार कर दिए, जिसमें बड़ी जगह के साथ शौचालय, बिजली, पानी व गैस जैसी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा सरकार की सब्सिडी हर घर पर 70,000 से बढ़ाकर 120,000 की गई। इस धन को लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया।
गांधी परिवार का नाम लिए बगैर मोदी ने संप्रग सरकार पर गरीबों के लिए घर बनाने व अपने राजनीतिक हित साधने के लिए वोट बैंक की खातिर सिर्फ 'एक परिवार' के नाम को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया।
कुछ परिवारों को अपने हाथों से चाबियां सौंपने के बाद मोदी ने राज्य के विभिन्न जिलों के कई लाभार्थी परिवारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की।
इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।