उत्तर प्रदेश: वाहन चेकिंग के दौरान 35 किलो गांजा बरामद
उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर से 35 किलोग्राम गांजा बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 12:58 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता क्षेत्र की पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर से 35 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छाता क्षेत्र में एक तस्कर गांजा लेकर जा रहा है। इस बीच पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिये बैरियर लगा दी।
सुबह दस बजे पुलिस टीम ने एक कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही चालक कार को तेजी से भगाने लगा। कार कोसी से मथुरा की ओर जा रही था। कार को लगाये गये बैरियर के पास रूकना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी लेने पर गाड़ी से 35 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख से अधिक है। पकड़ा गया तस्कर सूरज आगरा के बरहन क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।