उप्र: 24 घंटे में 11 वांछित समेत 15 आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गये सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है
By : एजेंसी
Update: 2018-11-29 18:26 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ जिला पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न क्षेत्रो से 11 वांछित समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुड़म्बा इलाके से तीन, अशियाना से दो , पारा , वजीरगंज, बाजारखाला, कैण्ट,अलीगंज और मड़ियाॅव क्षेत्र से एक-एक वांछित को गिरफ्तार किया। इनके अलावा
मोहनलालगंज इलाके से दो वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आलमबाग क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को मारपीट करने वाले एक आरोपी को मवैया चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
इनके अलावा गोमतीनगर इलाके से चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया।