यूपी के युवाओं को कश्मीर में बंधक बनाकर डाला गया पत्थरबाजी करने का दबाव

जम्मू कश्मीर में नौकरी के लिए गए सहारनपुर के तीन युवकों को कश्मीर में दो महिनों तक बंधक बनाकर रखने तथा भारतीय सेना पर पत्थर फेंकने का दबाव बनाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Update: 2018-06-21 17:34 GMT

सहारनपुर। जम्मू कश्मीर में नौकरी के लिए गए सहारनपुर के तीन युवकों को कश्मीर में दो महिनों तक बंधक बनाकर रखने तथा भारतीय सेना पर पत्थर फेंकने का दबाव बनाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि सहारनपुर पुलिस इस मामले में जम्मू-कश्मीर की पुलिस से संपर्क कर रही है। जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि सहारनपुर पहुंचे जुड्डी गांव निवासी युवक पंकज एवं नाथीराम तथा नानोता निवासी हबीबुर रहमान ने खुलासा किया है कि उनको बागपत और गाजियाबाद के दो युवक 45 हजार रूपए प्रतिमाह की नौकरी देने का लालच देकर जम्मू-कश्मीर ले गए थे। उन्हे गत 24 जनवरी को पुलवामा स्थित इंडस्टियल एरिया की एक फैक्टरी में काम पर रखा गया।

उन्होनें कहा कि एक महिना पूरा होने पर युवकों ने वेतन की मांग की तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें दो महिनों बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान पैसे का लालच देकर उनसे भारतीय सेना पर पत्थर फेंकने का दबाव बनाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News