उप्र : आटा चक्की में फंसकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के उतरौला थानाक्षेत्र के एक गांव में आटा चक्की मशीन के पट्टे में फंसकर एक युवक की मौत हो गई;

Update: 2018-02-03 21:46 GMT

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के उतरौला थानाक्षेत्र के एक गांव में आटा चक्की मशीन के पट्टे में फंसकर एक युवक की मौत हो गई। वह गेहूं की पिसाई कर रहा था।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, उतरौला थानाक्षेत्र के शाहपुर इटई गांव में शनिवार सुबह राम खेलावन (35) जब अपनी आटा चक्की मशीन में गेहूं की पिसाई कर रहा था, तभी अचानक वह मशीन के पट्टे में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News