उप्र : नलकूप में सो रहे किसान की हत्या में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया;

Update: 2020-01-11 01:21 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि लमियारी गांव में मंगलवार की रात अपने निजी नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान शिवसागर पांडेय (65) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी युवक वीरेंद्र (32) को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उसने पुलिस हिरासत में हत्या का अपराध कबूल किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी युवक को पकड़कर जब गांव से पुलिस चलने लगी तो उसके परिजनों ने पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने की नाकाम कोशिश भी की। हालांकि एसपी ने किसान की हत्या किए जाने की वजह नहीं बताई।

Full View

Tags:    

Similar News