उप्र : ग्रामीणों ने अजगर को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को जंगल में छोड़े गए एक अजगर सांप को पकड़ कर कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आई;

Update: 2019-10-02 16:53 GMT

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में मंगलवार को जंगल में छोड़े गए एक अजगर सांप को पकड़ कर कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आई है। नगर पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बुधवार को बताया, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण लाठी-डंडों से एक अजगर सांप को पीट रहे हैं। यह वीडियो हुसेनगंज थाने के नारायणपुर गांव का बताया जा रहा है।" उ

उन्होंने कहा, "पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में पाया गया कि मंगलवार को जंगल में एक अजगर सांप नील गाय के बच्चे को निगल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ आए थे, लेकिन वहां से पुलिस के लौटने के बाद ग्रामीण पुन: अजगर को जंगल से ले आए और उसे पीट-पीटकर मार डाला।"

सीओ ने बताया, "वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ग्रामीणों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है, इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।"

Full View

Tags:    

Similar News