उप्र : घर के बाहर सो रहे दो बच्चों को रोड रोलर ने कुचला, एक की मौत, 1 घायल

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अमीन गांव में घर के बाहर सो रहे दो बच्चों को रोड रोलर ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई;

Update: 2018-06-20 00:05 GMT

अमेठी। अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के अमीन गांव में घर के बाहर सो रहे दो बच्चों को रोड रोलर ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना रविवार रात की है।

ग्राम अमीन निवासी आबिद गर्मी की वजह से अपने कजिन भाई शकील के साथ घर के बाहर सो रहा था। पुलिस के अनुसार रात को एक रोड रोलर उधर से गुजरा और आबिद और शकील उसकी चपेट में आ गए। 

दोनों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने आबिद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News