उप्र : ढाई साल का मासूम शौचालय के बनते टैंक में गिरा, मौत

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई;

Update: 2018-08-19 00:11 GMT

मुरादाबाद। मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक मासूम निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच में जुट गई है। 

पुलिस के मुताबिक, भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सत्तीखेड़ा में राकेश अपने परिवार के साथ रहता है जहां उसके दो बेटे और एक बेटी रहती है। शुक्रवार को ढाई वर्षीय उसका बेटा हिमांशु घर के बाहर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते पास में निर्माणाधीन मकान में चला गया, जहां वह बन रहे खुले शौचालय के टैंक में गिर गया। परिजनों ने इस दौरान बच्चा न मिलने पर उसे आसपास बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला।

खबर मिली कि उसका बेटा घर के पास बन रहे निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया है। उसे वहां से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शुक्रवार देर शाम शौचालय बनवाने वाले के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

Full View

Tags:    

Similar News