उप्र : पंचर जीप में ट्रक ने मारी टक्कर, की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा लोग घायल हो गए;
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा भौंती-रूमा फ्लाईओवर पर खड़ी पंचर जीप से ट्रक के टकराने से हुआ।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब 3.30 बजे प्रयागराज से रोहतक जा रही ट्रैवलर जीप का टायर बर्रा थाना क्षेत्र में भौंती-रूमा फ्लाईओवर पंचर हो गया। चालक सड़क किनारे जीप लगा वाहन का टायर बदल रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। इस टक्कर से जैक के सहारे खड़ी जीप पलट गई और जीप सवार साहब कौर (63), अंगूरी (65), विद्या(53), दयावती (63), मकरौली रोहतक निवासी सुदेश (62),मोहन(28), संतोष(43), सावित्री (66), समेत 13 सवारियां घायल हो गईं। जीप सवार सभी लोग दो फरवरी को कुंभ स्नान के लिए गए थे। जहां से स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करके घर लौट रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से जीप में फंसे घायलों को निकलवाकर अस्पताल भेजा, जहां दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान साहब कौर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में दो मृत महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बर्रा के इंस्पेक्टर ए.के. सिंह ने बताया कि शवों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।