उप्र : खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, चालक सहित 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र में शहजादी नहर के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-03-26 23:36 GMT

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र में शहजादी नहर के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली चालक श्रवण कुमार (24) निवासी दमावा गिलौला क्षेत्र के शहजादी गांव में ईंट गिराने गया था। बताते हैं कि सोवार सुबह वह ईंट गिराने के बाद वापस लौट रहा था। उसके साथ ट्रैक्टर ट्राली में केशव यादव भी बैठा था। 

बताते हैं कि जब ट्रैक्टर ट्राली गांव के बाहर निकलकर शहजादी नहर के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से ट्रैक्टर को हटवाया और शवों को बाहर निकाल पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News