उप्र : हमीरपुर में युवक ने सल्फास खाकर दी जान
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू गृह कलह के चलते सल्फास की गोलिया खा की जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 03:54 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू गृह कलह के चलते सल्फास की गोलिया खा की जान दे दी।
पुलिस के अनुसार धमना गांव के रिन्कू (25) का विवाद परिजनों से होता रहता था जिससे तंग आकर उसने शनिवार को घर पर सल्फास की गोलिया खा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि परिवारजनों ने जानकारी होने पर उसे सीएचसी राठ में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया और झांसी ले जाते समय रास्ते उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।