उप्र : नौकर की गला काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात सो रहे कोटेदार के घरेलू नौकर की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी;

Update: 2017-08-25 23:09 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात सो रहे कोटेदार के घरेलू नौकर की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
उधर, पति की लंबी आयु के लिए निर्जला तीज व्रत रखने वाली उसकी पत्नी अपने पति की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गई। 

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मझोस खुर्द के पिंडहरा गांव में कोटेदार रमेश शुक्ला रहते हैं। उनके घर करीब 10 वर्षो से सुभाषित खरवार (45) पुत्र स्व. बसावन नौकर के तौर पर काम करता था। हर रोज की तरह बीती रात भी सुभाषित खाना खाकर घर के दरवाजे पर सोया था। देर रात किसी ने उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। 

कोटेदार रमेश शुक्ला के परिवार को मामले की सूचना शुक्रवार सुबह उस वक्त हुई, जब बर्तन धोने के लिए कोटेदार के घर पहुंची नौकरानी ने दरवाजे पर खून व नौकर का शव देखा। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह, व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News