उप्र : पुल की रेलिंग तोड़ कार नदी में गिरी, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के रात ढाई बजे एक अनियंत्रित कार वरुणा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी;

Update: 2018-07-19 23:46 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के रात ढाई बजे एक अनियंत्रित कार वरुणा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से शराब की महक आ रही थी। 

पुलिस के अनुसार, मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर एक की पहचान चौकाघाट निवासी लक्ष्मण सिंह (40) और दूसरे की पहवान उनके मित्र सुभाष कुशवाहा निवासी कॉटन मिल चौकाघाट के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि कार सवार दोनों युवकों के मुंह से शराब की बू आ रही थी। दोनों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं मृतक लक्ष्मण सिंह के पिता राज नरायण ने बताया कि उनका बेटा अपने मित्र के साथ कार से किसी काम से गया था, देर रात वापस लौटते समय वरुणा पुल पर किसी जानवर के अचानक सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ नदी में जा गिरी और दोनों की मौत हो गई। 

Full View

Tags:    

Similar News