उप्र : योगी की जनसभा में मुस्लिम समाज ने की भागेदारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भागीदारी की है;

Update: 2017-11-14 22:39 GMT

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भागीदारी की है। 

मंदिर-मस्जिद विवाद को सुलझाने में लगे बबलू खान ने आज यहाँ बताया कि अयोध्या नगर निगम के मेयर एवं पार्षद उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के जनसभा में मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोगों ने जा कर हिन्दू-मुस्लिम एकता कायम रखने का संदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा बना रहे इसके लिये अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर बातचीत करके मामले का हल निकलना चाहिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा में खालिद अहमद, मोहम्मद तकरीर, शबाना, मोहम्मद शकील, नसीम अहमद, नवाब खान, अफजल खान, सनी खान, हयात अहमद समेत अन्य काफी लोग मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News