उप्र : अपहर्ता के चंगुल से छूटी बच्ची, आरोपी गिरफ्तार
जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव से 10 दिन पूर्व एक बालिका का अपहरण हो गया था। पुलिस ने सोमवार को अपहर्ता को गिरफ्तार कर बालिका को उसके चंगुल से छुड़ा लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-20 00:22 GMT
बरेठी-बाराबंकी। जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव से 10 दिन पूर्व एक बालिका का अपहरण हो गया था। पुलिस ने सोमवार को अपहर्ता को गिरफ्तार कर बालिका को उसके चंगुल से छुड़ा लिया है। अब पुलिस द्वारा आरोपित को जेल भेजकर बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
नौ जून को जहांगीराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री शौच के लिए खेत गई थी, तब से वह वापस घर नहीं आई। मेरे गांव के ही कन्हाई व कुंवर सिंह ने अपहरण कर लिया है। 15 जून को थाना जहांगीराबाद में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने अपहर्ताओं की तलाश शुरू तो नाबालिग लड़की को दिल्ली से बरामद करके पुलिस ने परिवारीजन के सुपुर्द कर दिया और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।