उप्र : किसान ने फांसी लगाकर दी जान

जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उस पर कर्ज था;

Update: 2018-07-02 00:21 GMT

झांसी। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उस पर कर्ज था, जिसे चुकाने को लेकर वह परेशान रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव नोटा में 48 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद उर्फ कलूटे का शव रविवार को उसके कमरे में फांसी पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लटकते शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज चुकाने में असमर्थता बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News