उप्र : ट्यूबवेल की कुंडी में युवक का शव मिला, हंगामा
उत्तर प्रदेश में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव हतीसा भगवंतपुर में 24 वर्षीय युवक का शव ट्यूबवेल की कुंडी में मिलने से हड़कंप मच गया;
हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव हतीसा भगवंतपुर में 24 वर्षीय युवक का शव ट्यूबवेल की कुंडी में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने थाना पुलिस को शव मिलने सूचना दी। इलाका पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। उधर, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मथुरा कासगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
युवक नरेंद्र सिंह राणा बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार शाम वह कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला। काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात उसका शव हतीसा गांव में ट्यूवेल के पास पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हत्या के विरोध में सड़क जाम कर दी।
जाम की सूचना मिलने पर देर रात ही सदर एसडीएम अरुण कुमार और एएसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों को समझाते हुए जाम को खुलवाया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए बागला जिला अस्पताल भेज दिया।
एएसपी ने कहा कि मृत युवक की पीठ पर कुछ चोट के निशान हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा। मुकदमा लिख लिया गया है। तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।