उप्र : युवा साधु का शव मिला, हत्या का शक
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना के फुलवरिया गांव के बलुआ गंगा घाट पर शुक्रवार को 26 वर्षीय युवा बाबा खड़ेश्वरी का शव मिला;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-19 00:36 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना थाना के फुलवरिया गांव के बलुआ गंगा घाट पर शुक्रवार को 26 वर्षीय युवा बाबा खड़ेश्वरी का शव मिला। असाम निवासी बाबा यहां कुटिया बनाकर साधना कर रहा था, वह पांच दिन से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जटाधारी बाबा के आश्रम से तीन सौ मीटर दूर गंगा के तट पर कुटिया बनाकर साधना करता था। उसका किसी के पास आनाजाना नहीं होता था। लोगों ने 13 मई तक बाबा को कुटिया में देखा था। अब बाबा का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बाबा की कुटिया में रखा सामान, पैसा गायब है, जिससे यह साबित होता है की लूट की नीयत से बाबा की हत्या की गई होगी। लोग बताते हैं कि बाबा कुटिया में ही गुफा का निर्माण कर रहा था।