उप्र : वकील का खून से लथपथ शव घर से बरामद

उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के क्योटरा मुहल्ले के निजी घर से मंगलवार की शाम एक वकील का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया;

Update: 2018-07-25 01:28 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के क्योटरा मुहल्ले के निजी घर से मंगलवार की शाम एक वकील का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया। सिर में गंभीर चोट का निशान पाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि नाली में खून बहने की सूचना पर पुलिस क्योटरा मुहल्ले के एक घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई, जहां फर्श से वकील रामबिहारी लखेरा (50) का खून से लथपथ शव बरामद किया है। वह अविवाहित था और अकेले अपने निजी घर में रह रहा था। 

उन्होंने बताया कि वकील के सिर में गंभीर चोट का निशान था, ऐसा लगता है कि अचानक फर्श पर गिरने से लगी चोट की वजह से उनकी मौत हुई हो। शव को पास्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्वाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News