उप्र : सीतापुर में खूंखार कुत्तों का आतंक जारी, एक और बच्ची की मौत
शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सीतापुर में खूंखार कुत्तों का आतंक अभी जारी है;
सीतापुर। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद सीतापुर में खूंखार कुत्तों का आतंक अभी जारी है। रविवार को एक बार फिर यहां कुत्तों ने 10 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने नेशनल हाईवे एनएच-24 पर बच्ची के शव को रखकर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोग माने नहीं। उन्होंने पुलिस पर पत्थर बरसा दिए। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।
खैराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर चिलवारा गांव में 10 साल की मासूम खेत में आम बीनने गई हुई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। कुत्तों का शोर और बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा बच्ची खून से लतपथ पड़ी हुई है। इसके बाद बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुत्तों के हमले से अब तक 13 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं कई बच्चे घायल हो चुके हैं।