उप्र : समय से खून न मिलने के कारण किशोरी की मौत
सरकारी ब्लड बैंक की लापरवाही के चलते समय से खून न मिल पाने के कारण 18 वर्षीय किशोरी रिंका ने दम तोड दिया;
फैजाबाद। सरकारी ब्लड बैंक की लापरवाही के चलते समय से खून न मिल पाने के कारण 18 वर्षीय किशोरी रिंका ने दम तोड दिया। इस मामले में जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. एस.बी. सिंह ने ब्लड बैंक के कर्मचारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाया।
किशोरी रिंका पुत्री स्व. शिवबरन निवासिनी ग्राम पूरे दुबिया सिंह ठेउरा थाना रौनाही पिछले 15 दिन से सीबीए एनीमिया से पीड़ित थी और उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में चल रहा था। हालत गंभीर होने के कारण उसे सीएचसी से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में किशोरी को भर्ती किया गया और वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसपी बंसल ने उसकी जांच किया।
जांच के बाद डॉ. ने ब्लड बैंक को तत्काल फ्री ब्लड उपलब्ध कराने का आदेश किया। ब्लड बैंक के कर्मचारी तीमारदार को दौड़ाते रहे लेकिन ब्लड उपलब्ध नहीं कराया। भर्ती होने के एक घंटे के बाद खून के अभाव में किशोरी की मौत हो गई।