उत्तर प्रदेश: स्कूल में तेंदुआ घुसने की सूचना से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज क्षेत्र के एक स्कूल में आज तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-13 13:24 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज क्षेत्र के एक स्कूल में आज तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेन्ट फ्रांसिको स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह दस बजकर 11 मिनट में एक तेंदुआ स्कूल में घुसते दिखायी दिया।
उन्होंने बताया कि तेंदुआ स्कूल के अन्दर कहीं छुपा है, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है।
अभी तक पता नहीं चल पाया कि वह कहां छुपा है। तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है। माना जा रहा है कि तेंदुआ स्कूल के भूमिगत कमरे में है।