यूपी :एसटीएफ ने आगरा से एक तस्कर को गिरफ्तार कर पकड़ी 33 लाख की शराब

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फाेर्स (एसटीएफ) ने आगरा के खंदौली क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके ट्रक से 950 पेटी शराब बरामद की;

Update: 2019-01-13 13:18 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फाेर्स (एसटीएफ) ने आगरा के खंदौली क्षेत्र से एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके ट्रक से 950 पेटी शराब बरामद की । बरामद शराब की कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है ।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को सूचना मिलने पर एसटीएफ की आगरा इकाई के पुलिस उपाधीक्षक श्याम कान्त के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे के खन्दौली टोल के निकट एक ट्रक से गेम चेंजर विहस्की नामक ब्राण्ड की 950 पेटी शराब बरामद की गई । उन्होंने बताया कि मौके से पंजाब के मोहाली इलाके के तोहफापुर गांव निवासी सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पंजाब के माेहाली से अवैध शराब से भरा एक ट्रक तस्करी की शराब लेकर आगरा हाेते हुए लखनऊ जायेगा तथा इसमें लदी शराब लखनऊ में किसी व्यक्ति को दी जायेगी। इस सूचना पर एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर शराब पकडी। पूछताछ पर गिरफ्तार सुखदेव सिंह ने बताया कि वह इस शराब को पंजाब राज्य के मोहाली से लेकर आया था और यह शराब लखनऊ में देनी थी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ लखनऊ के शराब माफिया के बारे में पता लगा रही है।

 

Tags:    

Similar News