उप्र : जमानियां में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र स्थित एक गांव में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया;

Update: 2018-12-21 00:43 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र स्थित एक गांव में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। एसडीएम के आश्वासन पर जाम खुला। 

जमानियां क्षेत्र के दवरिया ग्राम में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दी, जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों संग बसपा कार्यकताओं ने सैय्यदराजा-जमानियां-ताड़ीघाट राजमार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम रखा। 

बसपा के नेता व जिला पंचायत सदस्य धनंजय मौर्या ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात में अराजक तत्वों ने देवरिया गांव में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसको लेकर आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। एसडीएम जमानियां ने बसपा नेताओं को क्षतिग्रस्त मूर्ति को 24 घंटे के अंदर ठीक कराने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News