उप्र : छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

खागा कोतवाली क्षेत्र के सतनरैनी स्टेशन के समीप सुबह ट्रेन के आगे कूदकर इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है;

Update: 2018-03-26 01:07 GMT

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के सतनरैनी स्टेशन के समीप सुबह ट्रेन के आगे कूदकर इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव निवासी कुन्ना लाल की 19 वर्षीय पुत्री सरिता देवी इंटर की छात्रा थी। शनिवार की सुबह वह घर से कालेज जाने के बहाने निकली ओर सतनरैनी स्टेशन के समीप पहुंच तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 

उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 

घटना के बावत चर्चा है कि मृतका के परिजनों ने उसकी शादी किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में तय कर दी थी, लेकिन मृतका वहां शादी नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।

Full View

Tags:    

Similar News