उप्र : एक तरफा प्रेम में छात्रा पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्रेम में घर के दरवाजे पर सो रही छात्रा को चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया;

Update: 2018-06-08 00:46 GMT

भदोही। जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्रेम में घर के दरवाजे पर सो रही छात्रा को चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। 

पुलिस ने गुरुवार को परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक ने छात्रा से दुराचार का भी प्रयास किया है। 

जानकारी के मुताबिक, कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय छात्रा बुधवार की रात गर्मी अधिक होने के कारण परिवार के सदस्यों के साथ दरवाजे पर खाट बिछा कर सोई थी। 

बताते हैं कि देर रात पड़ोसी गांव का युवक अरुण उर्फ मंटू दुबे छात्रा के पास पहुंचा और छात्रा पर चाकूओं से कई वार कर जख्मी कर दिया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आए परिजनों को देख आरोपी फरार हो गया, लेकिन परिजनों ने उसे पहचान लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को गोपीगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

उधर गुरुवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News