यूपी: आर के चौधरी और स्वामी ओमवेश सपा में शामिल
बसपा के उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर रहे आर के चौधरी एवं राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश ने आज अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।;
लखनऊ। पूर्व मंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर रहे आर के चौधरी एवं राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश ने आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। चौधरी औरओमवेश को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल करने की घोषणा की।
यादव ने कहा कि दोनों ही गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिये संघर्ष करने वाले हैं। इनके पार्टी में आ जाने से सपा मजबूत होगी और साम्प्रदायिक तत्वों को उखाड़ फेंकने में मदद मिलेगी।
चौधरी ने कहा कि वह बसपा संस्थापक कांशीराम से जुड़े रहे हैं। कांशीराम के संरक्षण में रहकर उन्होंने समाज के निचले तबके के लिये काफी संघर्ष किया है। उन्हें विश्वास है कि सपा में शामिल होने के बाद निचले तबकों के उत्थान के लिये वह बेहतर काम कर सकेंगे।
गौरतलब है कि बसपा छोड़ने के बाद चौधरी ने बहुजन समाज संघर्ष समिति और राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का गठन किया था। उन्होंने अपनी पार्टी का भी सपा में विलय कर दिया।