यूपी: कैराना और नूरपुर विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगा मतदान

 प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कल कडी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे। ;

Update: 2018-05-27 14:25 GMT

शामली। प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कल कडी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे। 

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार दोनो ही क्षेत्रों के उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मतदान कर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे है जबकि सुरक्षा बलों मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये पूरी तैयारी के साथ डट चुके है। 

उन्होने बताया कि गर्मी के तल्ख तेवरों को देखते हुये मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी के समुचित इंतजाम किये गये हैं। मतदान करने पोलिंग बूथ पर आने वाले लोगों के सुस्ताने के लिये छांव की व्यवस्था की गयी है।
कैराना लोकसभा क्षेत्र में शामली और सहारनपुर जिला आता है जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले में है। दोनो ही क्षेत्रों के उपचुनाव के लिये मतगणना 31 मई को होगी। 

इस बीच कैराना लोकसभा क्षेत्र में मतदान निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये केन्द्रीय बलों की 51 कंपनियां तैनात की गयी है। संसदीय क्षेत्र की सीमाओ को सील कर दिया गया है। समूचे क्षेत्र को 14 जोन और 143 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान के दौरान 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 

कैराना लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभायें समाहित है जिनमे नकुड़,गंगोह सहारनपुर जिले में आती है जबकि कैराना, थानाभवन और शामली विधानसभा शामली जिले में पडती है। 

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के होने वाले मतदान के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां तैनात की गयी है। दोनो ही क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संयुक्त विपक्ष के बीच सीधी टक्कर है। 

Tags:    

Similar News