उप्र : रायबरेली में एक अध्यापिका और 3 अध्यापक निलंबित
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने एक शिक्षिका और तीन अध्यापकों को निलंबित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-13 22:52 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने एक शिक्षिका और तीन अध्यापकों को निलंबित कर दिया है।
आधिकारि सूत्रों के अनुसार अमावां विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों का अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। पूरे कोलाई में सुबह पौने 10 बजे प्रधानाध्यापिका अनुपस्थिति मिली इसी प्रकार मैनू पुर के हेडमास्टर सवा नौ बजे तक अनुपस्थिति मिले और एक महिला शिक्षक भी अनुपस्थिति मिली इसी प्रकार जहाँ जहाँ शिक्षक गैर हाजिर मिले डीसी की रिपोर्ट पर बीएसए ने सबको निलंबित कर दिया।
बीएसए ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी शिक्षक अपना रवैया सुधार ले वरना उनके भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।