यूपी: पारस नाथ यादव समेत पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मल्हनी विधायक एवं समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब रहा, जिससे उन्हे बिना मतदान किये ही वापस लौटना पड़ा।;

Update: 2017-11-29 12:23 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मल्हनी विधायक एवं समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के पूरे परिवार का नाम मतदाता सूची से गायब रहा, जिससे उन्हे बिना मतदान किये ही वापस लौटना पड़ा। 

विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव आज उमरपुर में वार्ड नम्बर नौ में मतदान के लिए गये थे। मतदाता सूची से उनका नाम गायब था। उन्होने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की हरकत जिस अधिकारी या कर्मचारी ने की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

इसी तरह कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के नाम कटने से मतदाताओं में आक्रोश है। लोग मतदान किये बगैर अपने घरों को वापस लौट गए। जिले के मियांपुर बूथ पर तैनात किये पीठासीन अधिकारी की तबियत अचानक ख़राब होने से उनके स्थान पर दूसरे पीठासीन अधिकारी तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News