यूपी नगर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनाथ ने डाला वोट
केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज यहां माल एवेन्यू स्थित म्यूनिसिपल कारपोरेशन स्कूल में अपना वोट डाला। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 11:48 GMT
लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज यहां माल एवेन्यू स्थित म्यूनिसिपल कारपोरेशन स्कूल में अपना वोट डाला।
वह अपने पुत्र और विधायक पंकज सिंह के साथ करीब साढ़े नौ बजे मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डालकर दिल्ली रवाना हो गये।
वोट डालने के बाद सिंह से 26/11 की बरसी और आतंकवादी हाफिज सईद के बारे में सवाल पूछे गये, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर राज्य की जनता को अच्छी सेवा देने में सफल रहेगी।