यूपी: बच्चे की मौत के समय मंत्री ओमप्रकाश राजभर कार में ही मौजूद थे

कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के एक वाहन की चपेट में आये बालक की मृत्यु के समय मंत्री कार मे ही मौजूद थे ।;

Update: 2017-11-01 13:43 GMT

गोण्डा।  उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिला प्रशासन ने साफ किया है कि पिछले शनिवार को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले के एक वाहन की चपेट में आये बालक की मृत्यु के समय मंत्री कार में ही मौजूद थे ।

कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी नन्हेलाल ने बताया कि जिस समय एक्सीडेंट हुआ, कबीना मंत्री काफिले की एक कार में मौजूद थे।
पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है ।

भंभुआ चौकी के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी कार चालक रामजीत राजभर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वह कार भी बरामद कर ली जिसकी चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक शिवा की मृत्यु हुई थी ।

पुलिस ने पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर चालक को छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि गत 28 अक्टूबर की शाम काबीना मंत्री राजभर के काफिले की कार से कुचलकर गोसाई पुरवा गांव के निकट आठ वर्षीय मासूम शिवा की मृत्यु हो गई थी ।

ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के समय मंत्री भी कार में मौजूद थे लेकिन घटना की अनदेखी करते हुए उनका काफिला आगे बढ़ गया था।
इससे नाराज़ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया और पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।

मामले की गम्भीरता कॊ देखते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह ने पीडित परिवार कॊ ढाई लाख रुपये की सहायता दी है ।
 

Tags:    

Similar News