उप्र : सिरौली ब्लॉक प्रमुख समेत कई बसपा छोड़ सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जनपद के ब्लॉक प्रमुख सहित कई जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मंगलवार को बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-14 21:49 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जनपद के ब्लॉक प्रमुख सहित कई जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मंगलवार को बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद बाराबंकी के सिरौली गौसपुर के ब्लॉक प्रमुख मौलाना असलम कासमी के साथ कई जिला पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वालों में जिला पंचायत सदस्य नसीम खान, प्रधान शमशेर सिंह, ताज मोहम्मद, तालिब अंसारी, अकरम अंसारी, अधीर सिंह, संतोष रावत तथा राजन शुक्ला आदि प्रमुख हैं।