उप्र : नशीला बिस्कुट खिला युवक से लूटपाट

मथुरा से होली पर्व में घर आ रहे 35 वर्षीय शटरिंग ठेकेदार को नशीला बिस्कुट खिलाकर कार सवार जहरखुरानों ने उसके पास रखी हजारों की नकदी, मोबाइल व कपड़ों से भरा बैग लूट लिया;

Update: 2018-03-01 21:20 GMT

फतेहपुर। मथुरा से होली पर्व में घर आ रहे 35 वर्षीय शटरिंग ठेकेदार को नशीला बिस्कुट खिलाकर कार सवार जहरखुरानों ने उसके पास रखी हजारों की नकदी, मोबाइल व कपड़ों से भरा बैग लूट लिया और गाजीपुर थाने के लक्ष्मणपुर पुलिया के पास सड़क किनारे उतारकर फरार हो गए। जहरखुरानी के शिकार हुए युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस के अनुसार, बांदा जनपद के थाना मरका निवासी स्वयंवर सिंह का पुत्र कल्लू मथुरा में शटरिंग का ठेकेदार है। होली में वह बस से फतेहपुर के ज्वालागंज आया। बुधवार रात लगभग साढ़े तीन बजे वहीं मौजूद कार सवार चालक ने उससे बताया कि वह कमासिन का रहने वाला है और सवारी उतारकर वापस है, वह उसे घर तक पहुंचा सकता है। युवक कार में सवार हो गया। राधानगर पार करते ही चालक ने उसे बिस्कुट खिला दिया। बिस्कुट खाने के कुछ देर बाद वह अचेत हो गया।

कार चालक ने कल्लू के पास से 70 हजार रुपये, लगभग 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन व कपड़ों से भरा बैग लूट लिया और गाजीपुर के लक्ष्मणपुर पुलिया के पास उतारकर चला गया। सुबह जब लोगों की नजर सड़क किनारे अचेत युवक पर पड़ी, तो इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। 

पुलिस ने अचेत युवक को 108 नंबर एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा। इन दिनों रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर चारपहिया वाहनों में घूमने वाला जहर खुरानी गिरोह सक्रिय है। इससे पहले भी तीन लोग इस गिरोह के चंगुल में फस चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News