यूपी: लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत

 उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार में आज विद्युत लाईन के टूटे तार को जोड़ने के लिए पोल पर चढा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। ;

Update: 2018-05-07 16:10 GMT

कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के लक्ष्मीगंज बाजार में आज विद्युत लाईन के टूटे तार को जोड़ने के लिए पोल पर चढा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। 

पुलिस के अनुसार भटवलिया टोला निवासी राजू यादव निजी कम्पनी में लाइनमैन का काम करता था। सुबह इंटर कालेज के पास टूटे हाईटेंशन लाईन के तार को ठीक कराने के लिए एक अन्य लाइनमैन उसे लेकर आया था। शट डाउन लेने की बात कहकर उसने राजू को पोल पर चढा दिया। लेकिन शट डाउन नहीं होने के कारण वह पोल पर चढते ही करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद दूसरा लाइनमैन भाग खड़ा हुआ। मृतक के परिजन एवं ग्रामीण शव को वहीं रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वे लोग मृतक की पत्नी को नौकरी एवं अन्य सुविधाएं दिलाने की मांग पर कर रहे थे। मौके पर रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, कप्तानगंज एसडीएम त्रिभुवन मौके पर पहुंच गए।एसडीएम ने उचित कार्रवाई के लिए लिखित आश्वासन दिया तब वहां से शव को हटाया जा सका।

Tags:    

Similar News