यूपी विधान सभा अध्यक्ष ने दिलाई भाजपा विधायक को शपथ
यूपी विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सिकन्दरा सीट से उपचुनाव जीते भाजपा विधायक अजीत सिंह पाल को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-29 13:30 GMT
उत्तर प्रदेश। यूपी विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सिकन्दरा सीट से उपचुनाव जीते भाजपा विधायक अजीत सिंह पाल को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
शपथ दिलाने के बाद दीक्षित ने उन्हें संविधान और विधान सभा कार्य संचालन नियमावली की पुस्तकें भी भेंट की और इस अवसर पर उन्होंने पाल को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो।
इस मौके पर प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे