उप्र : कमल संदेश बाइक यात्रा में सांसद, विधायक ने नहीं लगाया हेलमेट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस समय वाराणसी में 'कमल संदेश बाइक यात्रा' में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को हेलमेट लगाकर चलने और अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ा रहे थे;
बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिस समय वाराणसी में 'कमल संदेश बाइक यात्रा' में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को हेलमेट लगाकर चलने और अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ा रहे थे, ठीक उसी समय बांदा जिले में भाजपा के सांसद और विधायक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिना हेलमेट लगाए सड़क सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाने में जुटे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिस समय वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में कमल संदेश बाइक यात्रा में शामिल होने आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को यात्रा के दौरान सिर में हेलमेट लगाकर चलने और अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ा रहे थे, ठीक उसी समय बांदा जिले में भाजपा संसद भैरो प्रसाद मिश्रा, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सैकड़ों भाजपाइयों के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक जुलूस निकाल कर सड़क सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे। परिवहन या पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें कानून के दायरे में रहने की सलाह भी देने की जहमत नहीं उठाई।
बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने काफी दिनों बाद दोपहिया वाहन चलाए हैं, इसलिए हेलमेट लगाने में परेशानी होती थी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "दूसरे लोगों को हेलमेट लगाना चाहिए, यह गलती हुई है।"
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेश वर्मा का कहना है कि वह सुबह से ही राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा कानून की भाषण प्रतियोगिता कराने में व्यस्त थे। रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन में प्रदेश के परिवहन मंत्री को आना है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि वह कानून का पालन कराए।
उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना वाहन अधिनियम की धारा-177 के तहत दंडनीय कृत्य है, इस जुर्म में सौ रुपये का चालान काटकर जुर्माना वसूला जाता है।