यूपी: जेई का टीका 33 लाख बच्चों को लगेगा

जानलेवा बीमारी दिमागी बुखार से निपटने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने एक विशेष अभियान के जरिये 38 जिलों में 33 लाख बच्चों का टीकाकरण करेगी।

Update: 2018-03-26 16:06 GMT

लखनऊ। जानलेवा बीमारी दिमागी बुखार से निपटने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने एक विशेष अभियान के जरिये 38 जिलों में 33 लाख बच्चों का टीकाकरण करेगी।

राज्य विधानसभा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जेई) और एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) के जानलेवा वायरस का खात्मा करने के लिये सरकार गंभीर है। राज्य के 38 जिलो में एक अप्रैल से ‘दस्तक’ कार्यक्रम शुरू किया जायेगा और इसके तहत 33 लाख बच्चों को बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिये टीके लगाये जायेंगे।

उन्होने कहा कि यह पहली दफा है जब सरकार ने जानलेवा बीमारी से बचाव के लिये बजट में 20 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा 78़ 25 करोड रूपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से मिलने वाली सहायता से खर्च किये जायेंगे।

एक अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच 33 लाख बच्चो का टीकाकरण होगा।
एक सवाल का जवाब देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पडे 7500 पदों के सापेक्ष सरकार ने 5500 डाक्टरों की नियुक्ति कर ली है। इनमें 2600 आयुष चिकित्सक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News