उप्र : ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के जगतपुर डेरा में शुक्रवार को चार साल के मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से नीचे गिरकर कुचलने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-22 22:42 GMT
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के जगतपुर डेरा में शुक्रवार को चार साल के मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से नीचे गिरकर कुचलने से मौत हो गई। हथगाम थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आदित्य सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के करीमनपुर गांव के जगतपुर डेरा में शुक्रवार दोपहर दरवाजे में ढलान पर खड़े ट्रैक्टर के ऊपर चढ़कर राजन का चार साल का बेटा अनुज खेल रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर चलने लगा और भयभीत बच्चा नीचे गिरकर ट्रैक्टर के पहिये से कुचल गया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्चे को उसके परिजन सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।