उप्र : आप ने दीये के जवाब में चलाया गरीबों का चूल्हा जलाने का अभियान
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट दीये जलाने के पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों का चूल्हा जलाने का अभियान चलाया;
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट दीये जलाने के पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों का चूल्हा जलाने का अभियान चलाया। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्रा ने जौनपुर जिले में यह अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीये, मोमबत्ती जलाने की अपील की, मगर उससे कहीं ज्यादा जरूरी, गरीबों का चूल्हा जलाना था। इसलिए आम आदमी पार्टी ने रात नौ बजे से पहले जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन वितरण का कार्य किया, ताकि उनके घरों का चूल्हा जल सके।
डॉ. मिश्र ने कहा, "प्रधानमंत्रीजी के कहने पर दीया, मोमबत्ती हमने भी जलाया, लेकिन उसके पहले हमने गरीब के घर में चूल्हा जलाने का इंतजाम किया। लेकिन मोदी समर्थक कोरोना जैसी महामारी पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए और दीये जलाने के साथ-साथ भाजपाइयों ने इसे जश्न के रूप में मनाते हुए पटाखे फोड़े। हम सबको उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल के स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को मास्क, डॉक्टरों को पीपीई किट देने की बात करेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।"
उन्होंने कहा कि आप के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष केसरी, संतोष और पवन ने मुंगरा बादशाहपुर में लोगों को राशन और भोजन वितरित किया, वहीं नगरीय क्षेत्र में जिला संगठन संयोजक बबलू गुप्ता व नगर दक्षिणी अध्यक्ष बंटी अग्रहरी और नगर उत्तरी अध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य ने जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया।