उप्र : अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार 

अलीगढ़ पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से बने-अधबने 6 तमंचे, कई कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं;

Update: 2018-06-21 01:49 GMT

अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से बने-अधबने 6 तमंचे, कई कारतूस, हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार आधी को गांधी पार्क क्षेत्र के डोरी नगर में कमेला तिराहे के पास एक मकान के बेसमेंट में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से 4 तमंचे 315 बोर 2 अधबने तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 1 जिंदा कारतूस 32 बोर, 15 नाल तमंचा लोहा 315 बोर, 2 नाल तमंचा लोहा 32 बोर, अवैध आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण/पुर्जे बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान संजय शर्मा, गोपाल शर्मा व सुमित शर्मा निवासीगण अलीगढ़ और शिवा चौहान निवासी गोरखपुर के रूप में हुई। 

एसएसपी ने बताया कि शिवा पिछले दो महीने से अपनी बहन के साथ महेंद्र नगर में रह रहा है। वह इसी दौरान इस गैंग के संपर्क में आया। पूछताछ में उसने इस काम में लिप्त अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना गोपाल है, जो राहुल के घर तमंचे तैयार कराकर बेचता था। 

Full View

Tags:    

Similar News