उप्र : जमीनी रंजिश में होमगार्ड जवान की हत्या

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी कोतवाली में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात होमगार्ड जवान की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई;

Update: 2017-12-27 22:08 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी कोतवाली में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार रात होमगार्ड जवान की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पुलिस ने बुधवार को बताया, "बांसी थाना क्षेत्र के ग्राम पठकौली निवासी उदयराज मौर्या (45) होमगार्ड थे। मंगलवार देर रात वह अपने घर से ड्यूटी पर बांसी थाना जा रहे थे। रास्ते में पठकौली बैकमपुर तिवारी रोड पर जमीनी विवाद को लेकर गांव के छह लोगों ने लाठी-डंडो व ईंट से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। उनका शव बुधवार सुबह गांव के बाहर पड़ा मिला।" 

पुलिस ने बताया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही राजीव मौर्या, जयश्री मौर्या सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।"

पुलिस के अनुसार, एक आरोपी महिला बिंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News