उप्र : आधा दर्जन नवनिर्वाचित सभासद सपा में शामिल

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी सभासदों का स्वागत करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई;

Update: 2017-12-08 22:58 GMT

फतेहपुर (उप्र)। नगर पालिका परिषद सदर से नवनिर्वाचित आधा दर्जन सभासदों ने समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित पालिका चेयरमैन नजाकत खातून के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में भरपूर सहयोग करने की बात कही। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी सभासदों का स्वागत करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई। 

सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वार्ड नंबर 1 अजगवां से सविता देवी, वार्ड नं. 28 महाजरी से निर्दलीय वकील उद्दीन, वार्ड नं. 10 अरबपुर से निर्दलीय मोहसिन खान, वार्ड नं. 13 रेड़इया से नफीस अहमद उर्फ मुन्नीलाला, वार्ड नं. 21 शादीपुर से नेहा देवी गुप्ता, वार्ड नं. 31 चंदियाना से गोपाल रस्तोगी प्रमुख हैं। 

पार्टी में शामिल हुए सभी सभासदों ने समाजवादी पार्टी के साथ-साथ पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में आशा व्यक्त की। सभी सभासदों ने कहा कि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून के साथ मिलकर नगर का विकास तेजी से कराया जाएगा। विकास ऐसा होगा कि आने वाले समय में सदर नगर पालिका परिषद आदर्श नगर पालिका परिषद का दर्जा हासिल करने में कामयाब होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News