उप्र : इदरीसी समाज का महासम्मेलन 3 मार्च माच्रको, पूर्व मंत्री शामिल

युनाइटेड इदरीसी फ्रंट ने अगले 3 मार्च 2019 को लखनऊ के चारबाग में स्थित रवींद्रालय में इदरीसी समाज का महा सम्मेलन का आयोजन किया है

Update: 2019-03-01 23:31 GMT

लखनऊ। युनाइटेड इदरीसी फ्रंट ने अगले 3 मार्च 2019 को लखनऊ के चारबाग में स्थित रवींद्रालय में इदरीसी समाज का महा सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमे देश भर के इदरीसी समाज के लोग शामिल होंगे। इदरीसी समाज के इस महासम्मेलन ने मंसूरी समाज के नेता जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी समेत कई मंसूरी समाज के कई नेता भी शामिल होंगे। 

यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद इदरीसी, राष्ट्रीय महामंत्री हाजी शमीम मंसूरी, कैशर जमाल इदरीसी, महमूद अली इदरीसी समेत इदरीसी समाज के कई नेता आज पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी से उनके घर पर मिलकर प्रोग्राम में शामिल होने की दावत दी। 

इस मुलाकात में जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबिउल्लाह मंसूरी, उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी महामंत्री नौशाद आलम मंसूरी भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News