उप्र : मुठभेड़ में ऑटोलिफ्टर गैंग के सरगना समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में ऑटोलिफ्टर गैंग के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया;

Update: 2018-06-22 00:16 GMT

एटा। जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में ऑटोलिफ्टर गैंग के सरगना समेत 4 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई 10 बाइक और दो तमंचे और कारतूस बरामद किया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने गुरुवार को बताया कि थाना बागवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात ग्राम सौंसा खारिजा नहर पुल के पास हुई मुठभेड़ के बाद वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को सरगना समेत गिरफ्तार किया। इनकी पहचान पुष्पेंद्र सिंह यादव उर्फ पेठा, मोनू यादव, सुशील उर्फ हिटलर और सोनू यादव के रूप में हुई। सभी बागवाला थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। बदमाशों कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, 2 तमंचे और पांच कारतूस बरामद किया। 

एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना पुष्पेंद्र सिंह यादव उर्फ पेठा है। पकड़े गए सोनू व मोनू पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जनपद फरु खाबाद एवं एटा से जेल जा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलें एटा, अलीगंज, जैथरा तथा आसपास के क्षेत्रों व जिलों से चोरी की हैं और उन्हें बेचने की फिराक में थे। आरोपियों को को जेल भेजा गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News