उप्र : अंबेडकर नगर में एसएचओ घर में फंदे पर लटका मिला
अंबेडकर नगर में जैतपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बब्बू मिश्रा का शव बुधवार सुबह उनके घर में पंखे से लटका पाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-26 18:23 GMT
अंबेडकर नगर | अंबेडकर नगर में जैतपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बब्बू मिश्रा का शव बुधवार सुबह उनके घर में पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिश्रा ने आत्महत्या की है।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिश्रा ने कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गोंडा जिले के रहने वाले मिश्रा की पोस्टिंग करीब नौ महीने पहले अंबेडकर नगर में की गई थी।