यूपी : बस की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया के सदर क्षेत्र में सोमवार को राज्य परिवहन निगम बस की चपेट में आकर एक बृद्ध की मौत हो गयी;

Update: 2018-10-16 13:35 GMT

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया के सदर क्षेत्र में सोमवार को राज्य परिवहन निगम बस की चपेट में आकर एक बृद्ध की मौत हो गयी ।

पुलिस के अनुसार रोडवेज बस स्टेशन के आसपास रहने वाला एक 75 वर्षीय व्यक्ति भीख मांग कर गुजारा करता था। सुबह अचानक एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। 

उन्होने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है। आसपास रहने वालों लोगों ने बताया कि वह बस अड्डे के आसपास भीख मांगकर अपना पेट भरता था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News